मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी ने किया सिकंदरा थाना का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने शनिवार को सिकंदरा थाना का निरीक्षण किया. थाना परिसर पहुंचते ही पुलिस जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एसपी चंद्रप्रकाश व एसडीपीओ सतीश सुमन भी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:49 PM

सिकंदरा. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने शनिवार को सिकंदरा थाना का निरीक्षण किया. थाना परिसर पहुंचते ही पुलिस जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एसपी चंद्रप्रकाश व एसडीपीओ सतीश सुमन भी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने थाना की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह से अपराध व क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. इस क्रम में थाना की नजरी नक्शा, गुंडा पंजी, अनुसंधान पंजी, रोकड़ पंजी, शस्त्र पंजी, मालखाना, लूट, वारंटी, फरारी संचिका सहित लंबित कांडों का भी निरीक्षण किया. डीआइजी संजय कुमार ने कहा कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में यह रूटीन निरीक्षण है. इस दौरान सिकंदरा थाना की स्थिति संतोषजनक पायी गयी है. हालांकि, कई पंजियों में त्रुटि है जिसे सुधारने का निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को जमानत पर रिहा अपराध कर्मियों पर नजर रखने व फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. फरार अपराधियों के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने को कहा गया है. पूर्व में जमुई जिला नक्सली घटना को लेकर प्रभावित रहा था, लेकिन विगत तीन साल के दौरान कोई भी बड़ी या छोटी नक्सली घटना नहीं घटित हुई है. हमारे कार्यकाल में लखीसराय व जमुई जिला में दो नक्सलियों का एनकाउंटर भी किया गया है. पुलिस के द्वारा इस मामले में सतत निगरानी रखी जा रही है. जिला पुलिस सीएपीएफ के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाते रहती है. उन्होंने करीब दो घंटा तक थाना परिसर में रहते बारी-बारी से थाने से संबंधित सभी संचिकाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर पुलिस निरीक्षक मो नईम, थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम, अवर निरीक्षक रिंकू रजक, लक्ष्मी कुमारी, रीमा कुमारी, जेएन बैठा, पप्पू सिंह, दिलीप कुमार, राजकुमार यादव, देवेंद्र दुबे सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version