बरहट. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार बुधवार को पुलिस केंद्र जमुई का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस केंद्र के जवानों के द्वारा गार्ड़ आफ आर्नर दिया गया. इस दौरान उन्होंने पुलिस केंद्र स्थित सभी कार्यालय का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया. जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए कि आम नागरिकों के लिए बना नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया और नियंत्रण कक्ष के कार्य को देखकर संतुष्टि जतायी. उन्होंने पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला को आवंटित वाहनों के बाबत जानकारी लेते हुए वाहनों के रख-रखाव को लेकर हिदायत दी. प्रशिक्षु सिपाही के लिए आवासन व प्रशिक्षण कक्ष का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पुलिस लाइन केंद्र स्थित पुलिस अधीक्षक ऑफिस में अपराध शाखा, लेखा शाखा सहित सभी शाखाओं के अभिलेखों का अवलोकन कर समय से फाइलों के निपटारा करने को कहा. इसे लेकर पूछे जाने पर डीआइजी राकेश कुमार ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया गया है. क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. मौके पर एसपी मदन कुमार आनंद, एसडीपीओ सतीश सुमन, राजेश कुमार , लाइन डीएसपी रिजर्व सुरेश प्रसाद ,मेज़र डीएसपी अमित कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है