डीआइजी मनु महाराज ने की अभिलेख की जांच, कहा- अभिलेख रखें दुरुस्त

जमुई : पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने शनिवार को मलयपुर स्थित पुलिस लाइन और समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित सभी कार्यालय के अभिलेख का जांच किया. मौके पर निर्देश देते हुए पुलिस महानिरीक्षक मनु महाराज ने सभी अभिलेख को अद्यतन करने और सभी दस्तावेज को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए और मामला को दर्ज करने के पश्चात उसका ऑनलाइन इंट्री करना सुनिश्चित करें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2020 9:18 AM

जमुई : पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने शनिवार को मलयपुर स्थित पुलिस लाइन और समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित सभी कार्यालय के अभिलेख का जांच किया. मौके पर निर्देश देते हुए पुलिस महानिरीक्षक मनु महाराज ने सभी अभिलेख को अद्यतन करने और सभी दस्तावेज को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए और मामला को दर्ज करने के पश्चात उसका ऑनलाइन इंट्री करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों का वेतन भुगतान समय से होना चाहिए और वेतन भुगतान से संबंधित अभिलेख को भी अद्यतन रखें. राज्य सरकार से अलग-अलग मद के लिए मिलने वाली राशि के अभिलेख को भी अप टू डेट रखें. अपराध शाखा के सभी अभिलेख को दुरुस्त रखें.इस बात का हर हाल में ख्याल रखें कि किसी भी थाना स्तर से कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए. सभी लोगों के मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें और चरित्र सत्यापन अथवा अन्य मामलों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का भी निपटारा जल्द से जल्द तय समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें. किसी भी अभिलेख के संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक डा इनामुल हक़ के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version