जमुई. समग्र भारत न्यास साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रकल्प पगडंडी जमुई के तत्वावधान में रविवार को शगुन वाटिका में दिनकर जयंती के मौके पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो डाॅ गौरीशंकर पासवान, अवकाश प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार राय, अजय कुमार सिंह, किरणदेव सिंह, डाॅ मासुम अहमद, डाॅ रविश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंगलाचरण का वाचन मिथिलेश पांडेय ने किया. आगत अतिथियों के सम्मान में साक्षी पंडित और स्नेहा भारती ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दिया, दीपक कुमार सिंह ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर प्रो डाॅ किरणदेव सिंह, शिक्षक अशोक कुमार राय, हरि सिंह महाविद्यालय खड़्गपुर के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो डाॅ सुनील कुमार, एसके काॅलेज लोहंडा के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह ने दिनकर की प्रासंगिकता पर चर्चा की. कहा कि महाकवि दिनकर ने कालजयी कृतियां रची हैं. उनके विचार उनका साहित्य वर्षों-वर्षों तक प्रासंगिक रहेंगे. युगधर्म की अभिव्यक्ति अप्रासंगिक हो ही नहीं सकती. दिनकर भारतीय आत्मा की शक्तिशाली आवाज थे. उन्होंने युग की मांग और मर्यादा का ख्याल रखते हुए देश को संघर्ष के लिए प्रेरित किया. इस दौरान पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें खगड़िया के साहित्यकार विकास सोलंकी को पंडित जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान साहित्य में किसी भी विधा में उत्कृष्ट मौलिक लेखन के लिए दिया जाता है. जमुई की ही मिट्टी के धरोहर भक्तकवि अर्जुनदास सरस्वती सम्मान गायन व शिक्षण तथा संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में संगीत घराने की गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए बजरंगी लाल गुप्ता की परंपरा को आगे बढ़ाने वाली पिंकी कुमारी को, सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रखर व्यक्तित्व अजय कुमार सिंह महादेव सिमरिया को प्रदान किया गया. लछुआड़ निवासी पूर्व मुखिया शक्तिधर मिश्र को बाड़ी संस्कृति विकसित करने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखे नवाचार के लिए ग्रीन प्लेनेट नेचरशीप अवार्ड से सम्मानित किया गया. जबकि 27 लोगों को ग्लोबल नेचरशीप अवार्ड प्रदान किया गया. इसमें धीरज कुमार सिंह, जमादार सिंह, संतोष कुमार सुमन, शैलेश कुमार, चंदन मिश्र, सुशांत साईं सुन्दरम, रामरतन सिंह, नीरज कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, सौरभ कुमार मिश्र, सुनील सागर, अभिलाष कुमार, मो रिजवान खान,संजीव कुमार सिंह, विक्की कुमार, चुनचुन कुमार, संजय सिंह, राणा प्रताप, मुंगेर निवासी डाॅ. सुनील कुमार, शेखपुरा निवासीप्रभात कुमार, चंपारण निवासी मो एहरारु जमा, गोवा निवासी कर्णपाल के सिंह व अन्य शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समग्र भारत न्यास और पगडंडी जमुई के अध्यक्ष डाॅ रविश कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन पगडंडी जमुई के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और सचिव डाॅ शैलेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें शीर्ष के कवियों ने अपनी ओजस्वी प्रस्तुति दी. इस दौरान जवाहर सिंह, सुबोध कुमार सिंह, उत्कर्ष अंबष्ट, मनीष नंदन, ब्रजेश भारती,पुरुषोत्तम कुमार सिंह वशिष्ठ सिंह, बलवंत सिंह, प्रो बविता कुमारी, डाॅ नूतन सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है