अस्पताल परिसर व इमरजेंसी कक्ष में गंदगी देख लगायी फटकार
तीन सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
जमुई. मिशन क्वालिटी के तहत सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच को लेकर मंगलवार को राज्यस्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, दवा काउंटर, महिला व पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, ओटी, एक्स-रे रूम सहित पूरे अस्पताल परिसर का घूम-घूमकर जायजा लिया. फोटोग्राफ व अन्य साक्ष्यों का भी संग्रह किया गया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल परिसर व इमरजेंसी कक्ष में फैली गंदगी को देख जमकर फटकार भी लगायी. निरीक्षण के उपरांत स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. राज्यस्तरीय टीम में शामिल डॉ पूनम, डॉ पंकज कुमार तथा डॉ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि पड़ोसी जिले की अपेक्षा जमुई सदर अस्पताल की व्यवस्था काफी बेहतर है. टीम के सदस्यों ने बताया कि जो कुछ भी कमी रह गयी है. उसे भी जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, डीएस डॉ सैयद नौशाद अहमद, डीपीएम पवन कुमार, डॉ स्निग्धा, डॉ खुशबू, डॉ राजीव रंजन, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, विनय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है