सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, जिम्मेदार उदासीन

गिद्धौर के मुख्य बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट मुख्य बाजार में बने गंदे नाले के पानी का सड़क पर बहने के कारण लोग असहज महसूस कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:38 PM

गिद्धौर. गिद्धौर के मुख्य बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट मुख्य बाजार में बने गंदे नाले के पानी का सड़क पर बहने के कारण लोग असहज महसूस कर रहे हैं, बताते चलें कि मुख्य बाजार में बने नाले के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नाली का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है, इससे लोगों को बाजार में आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क पर बह रहे नाली के गंदा पानी के सड़ांध एवं दुर्गंध से लोग काफी परेशान हैं एवं बीमारी फैलने की संभावना बनी है. उक्त समस्या को लेकर बाजार के दुकानदार राजकुमार ठाकुर, राकेश यादव डब्लू कुमार, सुनील गुप्ता, चंदन गुप्ता, दीपक केशरी, जितेंद्र रावत, राजकुमार रावत, गौतम केशरी, टीपू कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि नाली जाम रहने और गंदा पानी सड़क पर बहने से हुम लोगों को काफी परेशानी हो रही है व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है, सड़क पर गंदा पानी बहने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इसी बाजार में जरूरी सामग्री की खरीददारी करने स्थानीय प्रतिनिधि भी पहुंचते हैं, लेकिन सभी मूकदर्शक बने हैं, लेकिन किसी भी प्रतिनिधि ने इस समस्या की ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने प्रखंड के पदाधिकारियों से जनहित में इस समस्या के निदान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version