12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात फेरी निकाल कर दिव्यांग बच्चों ने कहा, हम किसी से कम नहीं

आदर्श पीडी मध्य विद्यालय में आयोजन

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित आदर्श पीडी मध्य विद्यालय में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि विश्व सफेद छड़ी दिवस पर समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी कौशलेंद्र कुमार की देखरेख में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंड से आये दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी बच्चे हाथ में सफेद छड़ी लेकर शामिल होते हुए कहा कि हम किसी से कम नहीं. संभाग प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के उत्थान को लेकर सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने की अपील की. मौके पर ब्रेल लिपि विशेषज्ञ विजय चौहान, राकेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, नरेंद्र कुमार तथा जिले के विभिन्न प्रखंड सहित दृष्टि दिव्यांग छात्र पीयूष कुमार, सोनू कुमार, नितेश कुमार, राजीव भारती, रवि रंजन भारती, विनोद कुमार, अविनाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें