एक कंबल की आस में दिनभर भूखे-प्यासे बैठे रहे दिव्यांग

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सोमवार को प्रखंड के दिव्यांगों को बीडीओ द्वारा कंबल दिया जाना था. इसको लेकर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग सोमवार सुबह दस बजे से ही उपस्थित थे. दिनभर भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम 5 बजे कंबल दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:12 PM

सोनो. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सोमवार को प्रखंड के दिव्यांगों को बीडीओ द्वारा कंबल दिया जाना था. इसको लेकर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग सोमवार सुबह दस बजे से ही उपस्थित थे. दिनभर भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम 5 बजे कंबल दिया गया. दरअसल दिव्यांग कंबल लेने सुबह 10 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंच गये, लेकिन बीडीओ दिव्यांगों को कंबल देने के बजाय जिला से आये पदाधिकारी के साथ अन्य कार्य से प्रखंड के किसी पंचायत में चले गये थे. दिनभर इंतजार के बाद निराश दिव्यांग ठंड को देखते हुए जब वापस घर जाने की तैयारी में थे, तभी बीडीओ क्षेत्र से आये और दिव्यांगों को कंबल दिया. एक कंबल की आस में दिव्यांग प्रखंड परिसर में भूखे प्यासे सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहे. किसी ने उनके लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की भालसुम के ललन शर्मा, कारू शर्मा, फुलवंती देवी, आरती कुमारी, असरहुआ के दीपेंद्र कुमार, गौरबामटिहाना के कलाम अंसारी, गंदर की दिव्यांग जुड़वा बहन किरण कुमारी व कविता कुमारी, बेलाटांड़ के राजू यादव आदि ने बताया कि वे लोग गर्म कपड़े खरीदने में असमर्थ हैं. किसी तरह गुजर बसर करते हैं. ठंड ज्यादा बढ़ी है जिस कारण रात काटना मुश्किल हो रहा है इसलिए यहां कंबल वितरण की सूचना पर आए थे. दिव्यांग संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार माथुरी ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर आक्रोश जताया. बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने दिव्यांगों के बीच पचास कंबल का वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम सोमवार को सेकंड हाफ में निर्धारित था. दिव्यांगों को भी सेकंड हाफ में ही बुलाया गया था. क्षेत्र में निरीक्षण के लिए गए थे इसलिए वापस आकर कंबल वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड को 300 कंबल आवंटित हुआ है जिसमें से 50 कंबल का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version