दिव्यांग ने बच्चे व पत्नी की बरामदगी की लगायी गुहार
थाने में दिया आवेदन
बरहट. प्रखंड क्षेत्र के नुमर गांव निवासी दिव्यांग रामविलास कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी व बच्चे की बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया कि मैं दोनों पैर से दिव्यांग हूं. वर्ष 2005 में बरबीघा निवासी महिला पुतुल देवी से मुलाकात होने पर उसने मेरे साथ विवाह करने की सहमति दी और इसके बाद उसके साथ मंदिर में हमारी शादी हुई. इसके बाद एक संतान हुआ. बच्चे होने के कुछ दिन बाद मेरी पत्नी पुतुल देवी बच्चे को लेकर चंडीगढ़ भाग गयी. बड़ी मुश्किल से उसे वापस घर लाये और सब कुछ ठीक-ठाक चलते रहा. इसी दौरान हमें दूसरा संतान भी हुआ. इसके बाद अचानक मेरी पत्नी दोनों बच्चे के साथ-साथ घर से नकद, जेवर आदि लेकर पुन: अपनी बहन के पास चंडीगढ़ भाग गयी है और अब वापस नहीं आना चाहती है. उन्होंने बताया कि उसे बुलाने को लेकर हमने काफी प्रयास किया लेकिन वह आने से इंकार कर रही है और दोनों बच्चा को भी देने से भी इंकार कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है