चिह्नित छठ घाटों पर तैनात रहेंगे आपदा मित्र
डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक की.
जमुई . डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान नदी घाटों तथा स्थानीय तालाबों में कंट्रोल रूम, तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही आपदा मित्रों को चिह्नित घाटों पर भ्रमण करते रहने तथा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. एडीएम ने सभी आपदा मित्रों को निर्देश दिया गया कि पर्व के दौरान घाटों पर आतिशबाजी को देखते ही रोकें. आपदा मित्रों द्वारा लगातार भ्रमण करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखें. डूबने की दृष्टिकोण से संवेदनशील घाटों को चिन्हित कर उन पर विशेष रूप से नजर रखने की बात कही गयी. पूजा पर्व के दौरान जिला आपदा शाखा अवस्थित मोबाइल नंबर 9771109565 को आपातकालीन नंबर के रूप में कार्यरत मोबाइल नंबर पर किसी भी घटना का रूप से सूचना दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है