जमुई. राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस की जमुई जिला प्रभारी सह हिसुआ विधायक नीतू सिंह बुधवार को जमुई पहुंची. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की. हिसुआ विधायक ने कहा कि राहुल गांधी के बिहार आगमन के दौरान जमुई जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सम्मिलित करने के लिए पार्टी पदाधिकारी के साथ रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा. पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग को आलाकमान तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी. बिहार आगमन के दौरान राहुल गांधी जो संदेश देंगे उसे आम जनता तक पहुंचाना हमारा काम है. हिसुआ विधायक ने कहा कि जमुई जिला से फिलहाल कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है, लेकिन सीमावर्ती जिला नवादा से मैं खुद विधायक हैं, इसलिए हम पार्टी से मांग करेंगे की जमुई जिले से उम्मीदवार को खड़ा किया जाए ताकि हमें जीत मिल सके. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जमुई जिले से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जात-पात की राजनीति नहीं करती है हमारा पुराना नारा था की जात पर न पात पर इंदिरा जी के बात पर मोहर लगेगी हाथ पर. तो उसे ही हम नए और आकर्षक तरीके से एक बार फिर जन-जन के बीच पहुंचाएंगे और जनता का समर्थन हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन लगभग 20 वर्षों से चल रहा है और इसमें कोई परेशानी नहीं है हम मिलजुल कर लड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है