नप बोर्ड की बैठक में शहर को सुंदर बनाने के लिए की चर्चा
नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण, साफ-सफाई, नल-जल व अन्य विकासात्मक कार्य को लेकर बुधवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में हुई.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण, साफ-सफाई, नल-जल व अन्य विकासात्मक कार्य को लेकर बुधवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले पिछले बैठक की समीक्षा की गई और नगर परिषद क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ स्वच्छ व सुंदर बनाने और ठंड के मद्देनजर सभी वार्ड़ में कंबल वितरण करने को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सभी वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड़ के विकास को लेकर बातों को रखा. नगर क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने को लेकर स्वच्छता व अवशिष्ट पदाधिकारी मोनिका कुमारी के प्रति नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार करने को कहा गया. मुख्य पार्षद संजय यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में है. इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि स्व.शिवनंदन झा टाउन हॉल का जीर्णोद्धार किया जायेगा, पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ कराया जायेगा और नगर क्षेत्र को सुंदर बनाने को लेकर ठोस पहल किया जायेगा. बैठक में मुंशी मंटु की बहाली पर सवाल उठाया गया, नलजल योजना में सही रूप से कार्य नहीं करने वाले संवेदक को ब्लैक लिस्टेट करने की अनुसंशा की गयी, कचरा संग्रह केंद्र बनाने, जैविक खाद तैयार करने को लेकर भी चर्चा किया गया. बैठक में वार्ड पार्षद डोली देवी, मीरा सिन्हा,विपुल झा, बिट्टू राम, विकास शर्मा, रंजन अकेला, अजय पासवान, सुनील यादव, दिनेश कुमार रावत, प्रतिनिधि बिट्टू चौरसिया समेत कई वार्ड़ पार्षद व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है