जमुई. मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को प्राचार्य नीरज कुमार सिंह की देखरेख में पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के और बेहतर संचालन पर चर्चा की गयी. साथ-ही-साथ वर्ष 2024-2027 के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों व अभिभावकों की हुई इस बैठक में छात्रों की नियमित उपस्थिति, पठन-पाठन, छात्रावास, मेस सहित अन्य आवश्यक बिंदु पर चर्चा की गयी. प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में पठन-पाठन के अलावे छात्रों के बौद्धिक विकास पर भी बल दिया जाता है. बीते वर्ष कॉलेज के छात्रों ने खेल में राज्य स्तर पर अपना नाम किया. उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों के बेहतर विकास को लेकर काम कर रहा है. इसका परिणाम भी मिल रहा है. यहां कमजोर छात्रों के लिए छुट्टी के दिनों में भी पढ़ाई किया जाता है. इस दौरान उपस्थित अभिभावकों से छात्रों के बेहतर विकास को लेकर सुझाव भी मांगा गया. कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों की प्रगति भी दिखाया गया मौके पर सिविल विभाग के प्रमुख सुभाष चंद्र भूषण,आशीष कुमार,अभिषेक गुप्ता,जितेश कुमार,मैकेनिकल विभाग के पंचम कुमार,कन्हैया कुमार सिंह समेत सभी छात्र -छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है