कुल 143 शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
गिद्धौर. प्रखंड संसाधन केंद्र गिद्धौर में सभी शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा ने कहा कि सरकार आप सभी शिक्षकों को 01 जनवरी 2025 से राज्यकर्मी बना रही है, अब आप लोग नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बन गए हैं, सभी शिक्षकों को उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी, साथ ही अनुरोध करते हुए कहा कि आपलोग मन लगाकर विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा मुहैया कराने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाएंगे. राज्य सरकार का शिक्षा विभाग आपकी सुविधाओं का सारा ख्याल रख रही है, वहीं नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर उन्होंने बताया कि गिद्धौर प्रखंड से कुल 143 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है, जिसमें कक्षा एक से पांच तक 81, छ: से आठवीं कक्षा तक के 18, 09 वीं से 10 वीं तक 33, एवं 11 वीं से बारहवीं तक 11 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बीपीएम प्रवीण कुमार, बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, रामनिवास तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है