जमुई. होली सनातन संस्कृति का बहुत ही बड़ा उत्सव है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि इस अवसर पर ऊंच-नीच का भेदभाव मिट जाता है. उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सुदर्शन सिंह ने होली के उपलक्ष्य में बरहट प्रखंड के कटौना दुर्गा मंदिर परिसर में दिव्यांग जनों को खाद्य व होली सामग्री वितरण करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सुविधाओं से वंचित कई लोग त्योहार की खुशियां खुल कर नहीं मना पाते हैं. इसी भावना को समझ कर कुछ दिव्यांग जनों के बीच सामग्री वितरण किया गया है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान सभी को रंग-गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह भी किया गया. दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय, नवीन कुमार, राजेश झा, साइकिल यात्रा विचार मंच के सदस्य समाजसेवी हरेराम सिंह ने भी दिव्यांग जनों के होली मिलन कर हौसला बढ़ाया. मौके पर प्रकाश पासवान, चुन्नी देवी, गुड़िया कुमारी, मरूअन साव ,जगेसर मांझी, शोभा देवी, अंकित कुमार, दयानंद पासवान, गणेश मिस्त्री, शांति देवी, अरुण विश्वकर्मा, बिनय पांडेय के साथ-साथ कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

