शिक्षकों को बांटा गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र
प्रखंड संसाधन केंद्र चकाई में शनिवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
चंद्रमंडीह. प्रखंड संसाधन केंद्र चकाई में शनिवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इसके लिए बीआरसी परिसर में तीन काउंटर बनाए गए थे. मौके पर मौजूद बीपीएम विपुल कुमार सिंह नें बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय निकाय के शिक्षक जो सक्षमता उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी काउंसिलिंग पूर्ण हो चुकी है उनके बीच विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान 500 से अधिक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि रविवार को उर्दू, वर्ग 6 से 8, 9 से 10 एवं वर्ग 11 से 12 के शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. वहीं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक अब आगामी 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच अपने-अपने विद्यालय में योगदान देंगे. मौके पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहयोग के लिए बीआरपी नीतीश कुमार, राहुल कुमार, अवधेश कुमार, डब्लू कुमार पंडित, अनिल कुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है