जिला कांग्रेस इकाई ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर रविवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:55 PM

जमुई. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर रविवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्र निर्माण के प्रखर एवं शालिनता की प्रतिमूर्ति तथा आर्थिक सुधार के शिल्पकार थे. अन्य वक्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी अपनी बातें रखी. मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष परशुराम तांती, पूर्व प्रवक्ता सुनील सिंह, दिवाकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार गौतम, रामाश्रय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बीरेंद्र मंडल, सुनील कुमार, रामनरेश सिंह समेत दर्जन भर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

याद किये गये पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह

झाझा. कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निमायचंद्र मुखर्जी की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित सदस्यों ने उन्हें एक कर्मठ, ईमानदार व देश को एक बेहतर दिशा देने वाला प्रधानमंत्री बताया. मौके पर पूर्व राजद प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव, मो हबीबुल्लाह अंसारी, सुभाष यादव, जोगेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, सरफराज अंसारी, जमशेद अंसारी, विजय रावत, राजेंद्र पासवान, शिवदत्त विश्वकर्मा, जमाल खान, विनय यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version