धूमधाम से मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस समारोह

अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:54 PM

जमुई. अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गयी. अपर समाहर्ता ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 21 फरवरी को जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. जिला स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर नगर परिषद जमुई को निर्देश दिया गया है कि स्थापना दिवस समारोह से पहले पूरे शहर की साफ-सफाई बेहतर ढ़ंग से करे. स्थापना दिवस समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य मनोरंजक गतिविधि की जायेगी. इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकार व विद्यालय के छात्रों को भी भाग लेने का अवसर मिलेगा. समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी व्यवस्था सुचारू रूप से की जाये ताकि यह कार्यक्रम जिलेवासियों के लिए यादगार बन सके. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सफल बनावें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version