जिला जदयू कार्यकर्ताओं सम्मेलन सात को

जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आगामी सात दिसंबर को आयोजित जिला जदयू कार्यकर्ताओं सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सोमवार को तैयारी समिति की आवश्यक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:48 PM

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आगामी सात दिसंबर को आयोजित जिला जदयू कार्यकर्ताओं सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सोमवार को तैयारी समिति की आवश्यक बैठक की गयी. जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से बिहार परिषद सदस्य विजय सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा, चारों विधानसभा के प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंभूशरण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल, प्रदेश महासचिव विजय कुमार मंडल, प्रदेश सचिव महेंद्र वर्णवाल, स्नेहलता देवी, मनोज सिंह, जयनंदन सिंह, नीतीश कुमार, सुजीत मेहता, अरुण भारती, प्रमोद चंद्रवंशी, पवन रंजन साह सहित सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. एमएलसी विजय सिंह ने कहा कि जिला सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व मंत्री गण उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेगें. उन्होंने पार्टी के सभी साथियों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तत्परता से जुटने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version