राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला जज ने दिलायी शपथ
लोकतंत्र व संविधान के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन करने का लिया संकल्प
जमुई. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की. इस दौरान प्राधिकार के कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं ने मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ लेकर अपने लोकतंत्र एवं संविधान के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन करने का संकल्प लिया. मौके पर जिला जज ने लोगों से आह्वान किया कि वह चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें व अपने मतदान की शक्ति को पहचानें तथा अपने लोकतंत्र एवं राष्ट्र को मजबूत बनाने एवं विकास की रास्ते पर अग्रसर करने का संकल्प लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मौके पर डालसा सचिव राकेश रंजन सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है