जिला जज ने 12 महिलाओं को किया सम्मानित

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन में जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मानवाधिकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने को लेकर जिले की बारह महिलाओं को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:07 PM

जमुई. मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन में जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मानवाधिकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने को लेकर जिले की बारह महिलाओं को सम्मानित किया गया. जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य मानव गरिमा की रक्षा करते हुए प्रत्येक व्यक्ति के समग्र विकास के लिये अनुकूल बुनियादी स्थितियों की गारंटी देना है. इस दौरान प्रोबेशन ऑफिसर सीमा कुमारी, बीपीआरओ शिवा कुमारी, डा शालिनी, रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर के चिकित्सक विजयश्री, शिक्षिका गुरु प्यारी, शिक्षिका खुशबू सुमन, शिक्षिका दीपमाला, शिक्षिका सरिता पल, शिक्षिका श्वेता बाजपेयी, शिक्षिका रीना, शिक्षिका शबनम परवीन, शिक्षिका पल्लवी कुमारी को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version