22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पर्व के दौरान कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे : एसडीएम

मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

जमुई.

समाहरणालय संवाद कक्ष में शनिवार को मोहर्रम पर्व लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर हर संभव प्रयास किया गया. एसडीएम अभय तिवारी ने लोगों से त्योहार को परंपरागत व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए. कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे. किसी भी सूरत में माहौल नहीं बिगड़े, इसे लेकर सजग और सचेत रहने की जरूरत है. पर्व को लेकर पूर्व में विवाद में रहे लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी और उनसे बंध पत्र भरवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला साइबर सेल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम दिन-रात सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मोहर्रम के मद्देनजर मस्जिदों के इर्द-गिर्द विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने विद्युत विभाग को ताजिया मार्गों के जर्जर तारों को बदलने और लटके तारों को दुरुस्त करने को कहा. साथ ही सड़कों के गड्ढे भरने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दिये जाने की बात कही. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि जिला के सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं. सभी कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है और पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर नियुक्त करेंगे जो पुलिस प्रशासन से कंधा-से-कंधा मिलाकर त्योहार को संपन्न कराने में सहयोग देंगे. वॉलेंटियर की सूची संबंधित थानों को उपलब्ध कराये जाने व जुलूस निर्धारित रूट से ही ले जाने को कहा. साथ ही बताया कि सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. मौके पर जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव शंकर साह, मो हिफजुर्रहमान, मो जुनैद, जियाउर रसूल गफ्फारी, हसन अखलाख, मो अशरफ, राहुल दास समेत जिला शांति समिति के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें