Jamui News : सूर्य नमस्कार के साथ हुई जिले की सुबह, ताजी हवा के बीच लोगों किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले भर में योग शिविर का आयोजन, बताया गया जीवन में योग का महत्व

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:02 PM

जमुई.

अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले भर में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने योगाभ्यास किया. शैक्षणिक संस्थानों द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जन शिक्षण संस्थान द्वारा योग शिविर में संस्थान कर्मी व प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस दौरान योग प्रशिक्षक ने योग के विभिन्न पहलुओं और इसके होने वाले लाभ से अवगत कराया. मौके पर जेएसएस के निदेशक अंशुमान, प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, लेखापाल मनोज कुमार, कर्मी कुन्दन कुमारी, मंटू शर्मा, अरनव कुमार, सोनी कुमारी के अलावा दर्नों प्रशिक्षु मौजूद थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमुई के द्वारा भी शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ योग दिवस मनाया गया. नगर मंत्री अमन कुमार, नगर सह मंत्री सत्यम कुमार, जिला संयोजक शांतनु सिंह, सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

चकाई/ चंद्रमंडीह/ सरौन प्रतिनिधि के अनुसार,

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में सभी ने योगाभ्यास किया. खासकर स्कूली बच्चों में इसे लेकर उत्साह देखा गया. इस दौरान छछुडीह गांव में एबीवीपी नेता कृष्ण कुमार गुप्ता, भाजपा नेता मनोज पोद्दार के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योगगुरु अभयनाथ तिवारी के मार्गदर्शन में अभ्यास किया. प्रखंड स्थित न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो में योग दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने योगाभ्यास किया. मौके पर विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार सिन्हा, निर्देशक राकेश कुमार, शिक्षक जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, कुमार सानू, अशोक पासवान, दिनेश पांडेय, सोनी कुमारी, मोनिका मरांडी, मैरिओला मरांडी, विलियम बेसरा, सरिता मरांडी, अखिला किस्कू, पूजा कुमारी, ऋचा सिन्हा, निरंजन राय, पूजा राय, अंजली कुमारी,स्नेहा उपाध्याय, प्रिया दुबे, करुणा दुबे, मुकेश हेंब्रम, सुबोध किस्कू मौजूद थे. चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल युवा केंद्र में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान प्रशिक्षक पिंकू कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को योग के गुरु सिखाये. मौके पर एलएफ मुंशी कुमार दास, लाली कुमारी, पंकज कुमार यादव, रोहित कुमार एवं टिंकू कुमार रजक मौजूद थे. मां ललिता प्ले स्कूल चकाई में प्राचार्य धर्मेंद्र सिन्हा द्वारा योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान स्कूल की उप प्राचार्य सीमा कुमारी, शिक्षिका मंजूषा मुर्मू, अंकिता कुमारी, बिंदू पासवान सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

विद्यालयों में बच्चों ने किया अनुलोम-विलोम

अलीगंज.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के अमृत सरोवर के समीप मुखिया प्रतिनिधि अशोक सम्राट, संजय कुमार, पंचायत रोजगार सेवक रघुनंदन यादव, इस्लाम नगर पंचयात रोजगार मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, बिपिन कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा योगाभ्यास किया गया. इसके अलावा पुरसंडा, सहोड़ा, कैयार सहित अन्य पंचायतों में भी योग दिवस मनाया. अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया. महिमा कांसेप्ट स्कूल में डायरेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान शिक्षक सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थी.

लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर का आयोजन स्कूलों तथा पंचायतों के कई गावों में किया गया. इसी अवसर पर नेचर विलेज मटिया की ओर से भी योग शिविर का आयोजन हरला, मटिया, आनंदपुर गाव में किया गया. हरला में योग शिक्षक ब्रह्मदेव यादव, मटिया में योग शिक्षक रंजित कुमार तथा आनंदपुर में योग शिक्षक सुशांत कुमार ने लोगों को योग करने की जानकारी दी. इस दौरान नेचर विलेज मटिया के संस्थापक सह सीओ निर्भय प्रताप सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

बरहट प्रतिनिधि के अनुसार,

पुलिस लाइन स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन केंद्र में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मुजफ्फरपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह ने पदाधिकारी व जवानों के साथ योगाभ्यास किया. उप महानिरीक्षक संदीप सिंह ने कहा कि सरकार का मुख्य उदेश्य है कि भारत स्वस्थ एवं सबल राष्ट्र बनें. भाग-दौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने आप को चुस्त-दुरूस्त रहने को लेकर समय ही नहीं दे पाते हैं. यदि आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, स्वस्थ रहना चाहते है तो प्रत्येक दिन योग को अपने जीवन में शामिल करें. इस दौरान कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र सिंह, उप कमांडेंट रमेश कुमार, सहायक कमाडेंट दिनेश चंद बदौनिया सहित कई अधिकारी, जवान व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

योग से शरीर स्वस्थ, मन रहता है प्रसन्न

झाझा.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया. रेलवे चांदमारी मैदान, रेलवे मेमु कार शेड, निजी व सरकारी विद्यालय में योग दिवस पर कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सामाजिक व्यक्तित्व प्रफुल्लचंद्र त्रिवेदी, लक्ष्मण झा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हरिनंदन प्रजापति ,कार्तिक कुसुम ,रूपेश भारती, राजेश यदुवंशी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. सारडॉनिक्स प्लस टू विद्यालय में निदेशक ई एम अख्तर, प्राचार्य विष्णु शर्मा की उपस्थिति में योग शिक्षक प्रेमाधित मुखर्जी व मुकेश कुमार के द्वारा योगाभ्यास कराया गया. विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्रा उपस्थित थी.

सोनो प्रतिनिधि के अनुसार,

विश्व योग दिवस पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और उन्हें योग के फायदे से अवगत कराते हुये जागरूक किया गया. बच्चों के साथ शिक्षक और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी योगाभ्यास किया. विद्यालय के योग शिक्षक चंदन सिंह ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराते हुए इसे लेकर प्रेरित किया. प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी स्वस्थ व प्रसन्न रहता है. मन के एकाग्र करने हेतु और बौद्धिक विकास के लिए योग बेहतर है. इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कामदेव दूबे, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वी प्राचार्य राकेश कुमार चौधरी के अलावे शिक्षक निर्दोष सिंह, सुशील पांडेय, आभा रानी, पूजा कुमारी, सूरज कुमार, रानी कुमारी व ज्योति कुमारी और कई अभिभावक भी उपस्थित थे.

एसएसबी जवानों ने किया योगाभ्यास, बताये फायदे

गिद्धौर.

विश्व योग दिवस पर प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर योग शिविर लगाया गया. जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विनोबा भावे पब्लिक स्कूल, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल, ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल सहित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में योग शिविर लगाकर लोगों को स्वस्थ एवं निरोग रहने को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

खैरा प्रतिनिधि के अनुसार,

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षण संस्थान सहित अन्य जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनवे में परासी स्थित सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के अल्फा समवाय के सहायक कमांडेंट केतन कैलाश सालुंके द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में छात्र-छात्रा, शिक्षक, ग्रामीण व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भाग लिया. इस दौरान शिक्षक सहित कई पदाधिकारी, जवान व छात्र उपस्थित थे. जन्मस्थान स्थित सशस्त्र सीमा बल 16 वीं वाहिनी के द्वारा हरखार गांव में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version