बालू के अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाएं विशेष छापेमारी अभियान

समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंत्री रत्नेश सदा की अध्यक्षता में बीस सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:13 PM

जमुई. समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंत्री रत्नेश सदा की अध्यक्षता में बीस सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी. बैठक में पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, विधायक श्रेयसी सिंह, विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी चंद्रप्रकाश के साथ-साथ सभी पदाधिकारी मौजूद थे. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक की शुभारंभ पिछले बैठक के अनुपालन से की गयी. अध्यक्ष के द्वारा सभी सदस्यों से अनुपालन प्रतिवेदन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने को कहा गया. जिसपर जमुई व सिकंदरा के विधायक ने नगर परिषद जमुई, झाझा व नगर पंचायत सिकंदरा में अतिक्रमण की समस्या का निराकरण करने के लिए अपनी बात रखी. नाले के निर्माण में गुणवत्ता बरतने व नाले की ऊंचाई पर ध्यान देने तथा निरंतर साफ-सफाई करने के लिए कहा. जिसपर प्रभारी मंत्री ने कार्यों में गुणात्मक सुधार लाने व जिलान्तर्गत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय-सीमा निर्धारित करने को कहा. साथ ही भूमि से संबंधित कार्य दाखिल-खारिज व परिमार्जन आदि कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराएं, जिसकी स्वीकृति प्राप्त है. जिन लाभुकों के आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, उनको शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया. मंत्री ने कहा कि बालू के अवैध खनन एवं परिवहन की वजह से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान होता है, जिसे देखते हुए खान एवं भू-तत्व विभाग को विशेष छापामारी और जांच अभियान चलाने का निदेश दिया गया. इस क्रम में विधायक दामोदर रावत और विधायक श्रेयसी सिंह ने आइसीडीएस सेवा के सभी योजनाओं का विंदुवार समीक्षा की गयी.

स्वच्छता व पोषण दिवस का आयोजन हो

समीक्षा के क्रम में सेविका व सहायिका चयन, क्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों की अद्यतन स्थिति, टोकन प्रणाली से पोषाहार वितरण की अद्यतन स्थिति, होम विजिट के माध्यम से आंगनबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण, मनरेगा एवं आइसीडीएस के अभिसरण से भवन निर्माण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण अभियान, न्यायालय वाद की गहन समीक्षा की गयी. वहीं समीक्षा के उपरांत निर्देश दिया गया कि आइसीडीएस द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन तथा होम विजिट के माध्यम से 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं योजनाओं का लाभ लाभुकों तक अनिवार्य रूप से पहुंचे. इसकी पूर्ण जिम्मेवारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं संबंधित सेविका की होगी. प्रत्येक माह टीएचआर पोषाहार वितरण हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व व ससमय राशि की निकासी कोषागार से करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि में विजिट के माध्यम से टीएचआर पोषाहार का लाभ लाभुकों को उपलब्ध कराया जा सके. इस तरह से बारी-बारी से विभागों के कार्य की समीक्षा की गयी और पदाधिकारी को अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने को कहा गया. बैठक का समापन डीएम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version