करहरा पंचायत में खुला जिला का पहला शिशु घर

करहरा पंचायत के डूमरडीहा गांव में जिले का प्रथम ग्रामीण क्रेश यानि शिशु घर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया सुभद्रा देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रो सिद्धेश्वर मंडल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शुशील कुमार व अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:19 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र अंतर्गत करहरा पंचायत के डूमरडीहा गांव में जिले का प्रथम ग्रामीण क्रेश यानि शिशु घर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया सुभद्रा देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रो सिद्धेश्वर मंडल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शुशील कुमार व अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया. यह शिशु घर समग्र सेवा एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होगी. विस्तृत जानकारी देते हुए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जो माता-पिता जंगल में लकड़ी, दातुन, पत्ता आदि चुनने के लिए चले जाते हैं. ऐसे बच्चों के लालन-पालन में सुविधा होगी. यह अपने बच्चों को यहां लाकर रखेंगे और 5 से 6 घंटा इन बच्चों का सही देखभाल होगा. इसका लालन-पालन के अलावा समुचित स्वस्थ की जांच भी होगी. इससे इसका पोषण, मानसिक, शारीरिक विकास भी होगा. उनकी देखभाल करने के लिए संस्था द्वारा कई महिलाओं का चयन किया गया है जिन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया गया है. मौके पर संगीता कुमारी, अनामिका कुमारी, अविनाश कुमार, राजेश कुमार ,कृष्ण कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version