विसर्जन घाटों पर गोताखोर रहें तैनात

एसडीपीओ ने विसर्जन घाटों का किया नियंत्रण

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:07 PM
an image

चकाई. दुर्गा पूजा के उपरांत प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने सीओ राजकिशोर साह व थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ मंगलवार को प्रखंड के कई आहर, पोखर पहुंच पूजा समिति के सदस्यों के साथ मूर्ति विसर्जन पर चर्चा की व निर्देश दिये. एसडीपीओ ने चकाई नावा आहर पर जाकर मूर्ति विसर्जन घाट का जायजा लिया. कहा कि विसर्जन के पूर्व नावा आहर घाट पर बेरिकेडिंग करनी है. इसके अलावे जो कुशल तैराक मूर्ति विसर्जन में शामिल हो. पूर्व से ही एक-दो कुशल गोताखोर मौजूद रहें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निबटा जा सके. मूर्ति विसर्जन तय दिन के अनुसार रात्रि 9 बजे तक हर हाल में कर देना है. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर देते हुए गोला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि कोई भी दिक्क़त हो तो वे एसएचओ चकाई या उनसे संम्पर्क कर सकते हैं. वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे. सीओ राजकिशोर साह ने कहा कि पूजा समिति द्वारा मेला परिसर में कम से कम दो दर्जन वाेलेंटियर की तैनाती की जाये ताकि व्यवस्था को नियंत्रित रखा जा सके. एसडीपीओ ने करही, दुलमपुर, कियाजोरी, नगड़ी आदि पूजा स्थलों पर जाकर वहां के घाटों का निरीक्षण कर पूजा समितियों को निर्देश दिया. मौके पर कन्हैया लाल गुप्ता, शालीग्राम पांडेय, अमरनाथ चौधरी, राजू उपाध्याय, रविरंजन पांडेय, पवन केशरी, नंदन लाल केशरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version