गायन व वाद्ययंत्र वादन में बेहर प्रस्तुति देने वाले दिव्यांगजन हुए सम्मानित

प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बुनियाद केंद्र में मंगलवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह की शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:56 PM
an image

खैरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बुनियाद केंद्र में मंगलवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह की शुरुआत की गयी. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग जमुई एवं बुनियाद केंद्र खैरा की और से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर खैरा तथा जमुई प्रखंड के दिव्यांगजनों को पुष्पमाला एवं शाल देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में संगीत और समाज में विशेष कार्य करने वाले गणेश विश्वकर्मा, बच्चू ठाकुर, शंभू ठाकुर, मोसो यादव को पुष्पमाला और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, वाद्ययंत्र वादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों को एवं चित्रकला के क्षेत्र में लड़के एवं लड़कियों को सम्मानित किया गया. लड़के एवं लड़कियों को समसामयिक चित्रकला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंत में बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक मुनमुन पांडेय ने उपस्थित सभी दिव्यांग जनों को धन्यवाद किया साथ ही उपस्थित बच्चों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे एवं बच्चियों चित्रकला में लगातार प्रयास करें तो आगे चलकर आपका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा मौके पर बुनियाद केंद्र खैरा के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी वहां उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version