एमडीए में दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आना शुभ संकेत

10 फरवरी से चल रहा एमडीए राउंड

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:08 PM

जमुई. जिले में 10 फरवरी से एमडीए राउंड चल रहा है. इसमें फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जा रही है, जो गुणवत्ता एवं प्रभाव के स्तर पर पूर्णत: सुरक्षित है. फिर भी यदि किसी व्यक्ति में दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर एवं सिर दर्द जैसी शिकायत आती है, तो इसे शुभ ही माना जाना चाहिए. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार धुसिया कहते हैं इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति के शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे. दवा सेवन से परजीवी मरते हैं, जिसके कारण उल्टी, चक्कर या सिर दर्द जैसी छोटी-मोटी शिकायत हो सकती है. अगर इसे दूसरे रूप में समझें तो यह एक शुभ संकेत है कि दवा फाइलेरिया परजीवी को मारने में असरदार साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि दवा का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करें. खाली पेट दवा सेवन करने से भी दवा का कुछ प्रतिकूल असर आता है. हालांकि जिले में अभी तक इस तरह का कोई गंभीर मामला देखने को नहीं मिला है, लेकिन एक बात हमेशा याद रखें यदि फाइलेरिया के परजीवी शरीर में मौजूद हों और दवा का सेवन नहीं किया गया, तो फाइलेरिया से संक्रमित होने की आशंका बनी रहेगी. यह परजीवी 5 से 10 साल के बाद भी आपको फाइलेरिया से ग्रसित कर सकते हैं. इसलिए हमें हर हाल में दवा सेवन ख़ुद करना होगा और अपने परिजनों को भी कराना होगा. आपका दवा सेवन करना ही फाइलेरिया को आपके परिवार, समाज, राज्य एवं देश से दूर कर सकता है. डॉ धुसिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर है. गांव से लेकर जिला स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी किसी भी तरह की समस्या से आपको बचाने के लिए तैयार हैं.

उम्र के अनुसार दवा का करना है सेवन

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ धुसिया ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन अभियान में 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की 1 गोली, 06 वर्ष से 15 वर्ष तक वालों को डीईसी की 2 तथा अल्बेंडाजोल की 1 गोली व 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की 3 तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलायी जा रही है.

ध्यान रखने योग्य जानकारी

खाली पेट नहीं करना है दवा का सेवन

दवा स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही खाना जरूरी

चबाकर खानी है अल्बेंडाजोल की गोली

फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों के आसपास नहीं जमा होने दें गंदा पानी

सोते समय करें मच्छरदानी का उपयोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version