12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम अभिलाषा शर्मा ने संभाला कार्यभार

जमुई को पहली बार मिलीं महिला जिलाधिकारी

जमुई. जिले के 24वें जिलाधिकारी के रूप में अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को पदभार संभाल लिया है. वे जिले की पहली महिला डीएम हैं. उन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी राकेश कुमार से पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही निवर्तमान डीएम ने उन्हें बुके देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पदभार संभालने के बाद डीएम ने कहा कि जमुई आकर काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं उसे धरातल तक लाना मेरी प्राथमिक होगी. उन्होंने कहा कि चाहे गरीब हो, दलित हो, वंचित हो, पीड़ित हो, महिला हो, बालिका हो, सबके लिए विकास व न्याय सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जिले की पहली महिला जिलाधिकारी होने के एहसास से ही एक अलग रोमांच महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा पहली महिला जिलाधिकारी होने के नाते मेरी प्राथमिकता होगी कि महिलाओं को विकास और न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसे जिले के कोने-कोने तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी ने भी अच्छे काम किये हैं उनके पद चिह्नों पर चलकर मैं जमुई जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करुंगी .

जिले की सीमा पर नयी जिलाधिकारी का किया स्वागत

अलीगंज. जिले के पहली महिला डीएम अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. बुधवार को जमुई आगमन के क्रम में एसडीओ अभय तिवारी, एडीएम सुभाषचंद्र मंडल समेत कई अधिकारियों ने जमुई जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनका स्वागत किया. इस दौरान आढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शमशाद आलम व अन्य लोग उपस्थित थे. डीएम अभिलाषा शर्मा ने सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया. और जिला मुख्यालय की ओर चल दी. इस दौरान सामाजिक व्यक्ति रुस्तम आलम, अरमान आलम, सोनू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें