9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर 12 बजे तक लाइन में खड़े लोगों की सूची उपलब्ध कराएं- डीएम

डीएम अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के मतदान व मतगणना को लेकर गुरुवार को विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की.

जमुई. समाहरणालय संवाद कक्ष में डीएम अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के मतदान व मतगणना को लेकर गुरुवार को विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान 29 नवंबर को चकाई और सोनो प्रखंड में होना है. सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप करें. डीएम ने संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी सहित सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आवंटित प्रखंड में भ्रमण कर पैक्स निर्वाचन 2024 से संबंधित सारी तैयारी का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते रहेंगे और समय-समय पर अधोहस्ताक्षरी से अवगत करायेंगे.

मतगणना कार्य समय पर कराएं

डीएम ने उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार को मतदान एवं मतगणना समय पर प्रारंभ कराने का निदेश दिया. उन्होंने मतदान के पूर्व की तैयारी के संबंध में कहा कि जिन भवनों में दो से अधिक मतदान केंद्र है वहां पर प्रवेश एवं निकास द्वार को अलग-अलग रखना है. दिव्यांग कर्मी को मतदान या मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त नहीं करना है. सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों से ससमय वांछित सूचना प्राप्त कर विहित प्रपत्र में भर कर व्हाट्सएप के द्वारा नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने वीटीआर एवं मतदान करने के लिए 12:00 बजे तक कितने लोग लाइन में खड़े हैं इसकी सूचना भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि पोलिंग पार्टी डिस्पैच हुआ है इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को ससमय देंगे.

मतदान पेटिकाओं को निकालते समय वीडियो ग्राफी कराएं

जिन मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ ज्यादा हो वहां एक अतिरिक्त महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें तथा स्टैटिक होकर मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने का निदेश दिया. डीएम ने मतदान कार्य में लगाये गये कर्मी को निदेशित किया कि मतदान केंद्रों का भ्रमण करें और जानकारी लें. मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी बूथ या मतगणना कक्ष में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे. वज्रगृह में रखे जाने वाले बॉक्स व वज्रगृह से मतगणना के लिए मतदान पेटिकाओं को निकालते समय वीडियो ग्राफी कराएं. मौके पर अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी समेत वरीय पदाधिकारी आदि बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें