मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सफल उद्यमियों को डीएम ने किया सम्मानित

डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के चयनित प्रथम चरण के प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमी, बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:24 PM

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के चयनित प्रथम चरण के प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमी, बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक वितरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के पांच सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र मितेश कुमार शांडिल्य द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के अन्तर्गत कुल 132 उद्यमी का चयन विभाग द्वारा किया गया था. इनमें से प्रशिक्षण प्राप्त 102 उद्यमी को शेड निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में 02-02 लाख रुपये विभाग द्वारा दिया जाता है. बिहार लघु उद्यमी योजना को लेकर जिला अंतर्गत चयनित एवं प्रथम किस्त प्राप्त 708 उद्यमी में से भौतिक सत्यापन में सही पाये जाने वाले प्रत्येक उद्यमी को 01-01 लाख रुपया द्वितीय किस्त के रूप में दिया जाना है. डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 05 लाभुक को 02-02 लाख रुपया व बिहार लघु उद्यमी योजना के 05 लाभुकों को 01-01 लाख रुपया का चेक दिया गया. डीएम द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर चुके पांच सफल उद्यमी को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमी को सरकारी राशि का शत-प्रतिशत सही उपयोग करने एवं स्वीकृत डीपीआर के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version