सिमुलतला आवासीय विद्यालय मामले में डीएम ने किया टीम का गठन
23 अगस्त से सिमुलतला आवासीय विद्यालय में लगातार तनाव की स्थिति
जमुई. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही तनातनी मामले की जांच को लेकर जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. गौरतलब है कि बीते 23 अगस्त से सिमुलतला आवासीय विद्यालय में लगातार तनाव की स्थिति है. बच्चों के द्वारा ड्यूटी गार्ड के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद तीन सौ से भी अधिक मोबाइल फोन बरामद किये गये थे. इसके बाद छात्रों ने हो-हंगामा भी किया था और तोड़फोड़ भी मचायी थी. अब इस मामले की जांच को लेकर जिलाधिकारी ने डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी बनायी है. जो 23 अगस्त, 24 अगस्त और 25 अगस्त को घटी घटनाओं की जांच करेगी. इस कमेटी में डीडीसी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, सिमुलतला शिक्षा समिति के ओएसडी डॉ शंकर कुमार तथा शिक्षा विभाग के पूर्व संकाय अध्यक्ष डॉ ज्ञान देव मणि त्रिपाठी को शामिल किया गया है.
छात्रावास में साफ-सफाई को लेकर करें निरीक्षण: डीएम
जमुई. जिले के विभिन्न अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय तथा छात्रावास में बरसात के मौसम के दौरान साफ-सफाई बरतने को लेकर जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीएम राकेश कुमार ने इसे लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी छात्रावास के निरीक्षण का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय तथा छात्रावास में साफ सफाई अत्यंत आवश्यक हो जाता है. जिसमें पानी की टंकी, रसोईघर एवं शौचालय की नियमित सफाई प्रमुख है. उन्होंने कल्याण विभाग से संबंधित सभी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालय के निरीक्षण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इसे लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय से पत्र भी जारी किया गया है. गौरतलब है कि सभी विद्यालयों में बरसात के दिनों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती थी, इसको लेकर डीएम के द्वारा यह पहल की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है