अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर डीएम ने की बैठक, कंट्रोल रूम बनाकर रोकी जायेगी बालू की चोरी
जिले में अब नये तरीके से बालू खनन पर रोक लगायी जायेगी. जिले में कंट्रोल रूम बना कर अब अवैध बालू कारोबारियों पर नजर रखी जायेगी और बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जायेगी.
प्रतिनिधि, जमुई. जिले में अब नये तरीके से बालू खनन पर रोक लगायी जायेगी. जिले में कंट्रोल रूम बना कर अब अवैध बालू कारोबारियों पर नजर रखी जायेगी और बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें डीएम राकेश कुमार ने शनिवार को खनिज फाउंडेशन पर्षद के सदस्यों के साथ बैठक कर अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर विमर्श करते हुए कही. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रूप से रोक लगाने को लेकर जिला खनिज फाउंडेशन पर्षद के सदस्यों के द्वारा कंट्रोल रूम के स्थापना पर भी सहमति दी गयी है. जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले भर में अवैध उत्खनन पर पूरी तरीके से नजर रखी जायेगी. इसके अलावा जिले के चार जगह पर जहां से लघु खनिज का परिवहन होता है, वहां चेक पोस्ट बनाये जायेगें. जिसमें सोनो-चकाई मुख्य मार्ग, जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग, सिकंदरा-जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग तथा जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग शामिल है. इसमें से दो जगह पर पहले से भी चेक पोस्ट बनाया गया है, जिसमें मंझवे तथा कोहबरवा मोड शामिल है. चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जायेगी और अवैध खनन पर नकेल लगाया जायेगा. इसके साथ ही चेक पोस्ट के पास में रोड गैंट्री व पोर्टेबल केबिन का भी निर्माण कराया जायेगा ताकि अवैध उत्खनन पर पूरी तरीके से रोक लगाने में सफलता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है