परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व मुख्य द्वार हो जायेगा बंद

बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिनांक 13 दिसंबर 2024 को 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक एक पाली में होगी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डीएम ने एसपी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:12 PM

जमुई. बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिनांक 13 दिसंबर 2024 को 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक एकल पाली में होने वाली 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जमुई द्वारा परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी जोनल दंडाधिकारी–सह–गस्ति दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी–सह–प्रेक्षक, सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग दिनांक गुरुवार को समाहरणालय, जमुई के संवाद कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कराना सुनिश्चित करेंगे. अभ्यर्थी को आयोग द्वारा निर्गत ई–एडमिट कार्ड के आधार पे बायो–मैट्रिक से मिलान के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही अभ्यर्थी को एक फोटो पहचान–पत्र लाना अनिवार्य होगा. आयोग के निदेशानुसार प्रश्न पत्र प्राप्त हो गया है, जिसे सुरक्षित कोषागार में रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के द्वारा आवश्यक सभी कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्ल्यूटूथ, वाई–फ़ाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच सामान्य या स्मार्ट इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. परीक्षा तिथि को परीक्षा समाप्ति तक आसपास के फोटो कॉपी की दुकान को पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा कार्य में किसी भी स्तर पर बाधा उत्पन्न करने वाले पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम की धारा 1981 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ, अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई, परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, जमुई उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version