मादक पदार्थ के विरुद्ध चेक पोस्ट पर करें सघन जांच- डीएम
डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की गयी.
जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने मद्य निषेध अधीक्षक को निदेशित किया कि जमुई जिले के अंतरराज्यीय सीमा से सटे होने के कारण मादक पदार्थ के अवैध आवागमन की रोकथाम हेतु अति-सक्रियता बरतने की आवश्यकता है. इसके लिए जरूरी है कि परिवहन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करे. साथ ही साथ जितने भी चेक पोस्ट है, उस पर अनवरत सघन जांच कर कार्रवाई करने का निदेश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने मद्य निषेध अधीक्षक को निदेशित किया कि जिला अंतर्गत सारे चेक पोस्ट के कर्मचारियों व पदाधिकारियों की सूची बनाएं और उसे सभी चेक पोस्ट के साथ साझा किया जाए तथा अन्य संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित कर वहां पुलिस बल के साथ नियमित रूप से गश्ती एवं सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीएम ने जिला अवर निबंधक को निदेशित किया कि राजस्व वसूली को हल्के में ना लें एक योजनाबद्ध ढंग से वसूली बढ़ाए. उन्होंने ने अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने का निर्देश खनन पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि अवैध खननवाले स्थानों की पहचान कर नियमित छापेमारी कर नियमानुसार कार्रवाई किया जाय. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है