सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जमीन पर उतारें: डीएम
डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.
जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. जानकारी देते हुए सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान सभी विभागों के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन से रूबरू होकर डीएम के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर डीएम के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार के योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दें ताकि आमलोगों को इससे लाभ हो सके. इस दौरान विद्युत विभाग, सांख्यिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, उद्योग विभाग समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है