Loading election data...

प्रभार लेते ही एक्शन में डीएम, कहा- समय पर आएं कार्यालय

समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:31 PM

जमुई. नव पदस्थापित जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और कार्यों के मामले में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान, सामान्य शाखा, जिला स्थापना, जिला-भूअर्जन कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्याल , जिला पंचायती राज कार्यालय, विधि शाखा, निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया और पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संवाद कर उनके काम-काज को देखा. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी और कर्मी कई निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने मौके पर कहा कि संचिकाओं के रख-रखाव की स्थिति को और बेहतर करें. साफ-सफाई को प्राथमिकता दें. सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करें. विकास के सभी मानकों पर और अधिक कारगर ढंग से काम करें. जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के संचालन की भी जानकारी ली और इसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय- सीमा के भीतर पूरा किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी शाखा के पदाधिकारी और कर्मी से परिचय प्राप्त किया और सरकार के मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. इस दौरान अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला समेत कई अधिकारी मौके पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version