डीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष का किया शुभारंभ
डीएम अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित खान एवं भूतत्व विभाग अंतर्गत जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ फीता काटकर किया गया.
जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित खान एवं भूतत्व विभाग अंतर्गत जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. मौके पर डीएम ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिला अंतर्गत संचालित सभी बालू घाटों का लाइव सीसीटीवी फुटेज से निगरानी की जायेगी ताकि अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने बताया कि अवैध बालू पर रोकथाम को लेकर नियमित तौर पर निगरानी कर प्रभावी बनाया जायेगा. बालू घाट संचालकों द्वारा अवैध रूप से बालू के लोडिंग पर लगाने हेतु जीयो फैंसिंग किया गया है और बालू के लोडिंग हेतु सभी ट्रैक, ट्रैक्टर में जीपीएस की अनिवार्यता कर दी गई है इससे बालू लदे वाहनों का ट्रैकिंग ऑनलाइन जिला नियंत्रण कक्ष से हो सकेगा. जिला में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर निगरानी व अंकुश लगाने हेतु यह एक प्रभावी कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है