Loading election data...

डीएम ने एकलव्य मॉडल विद्यालय का किया निरीक्षण

विश्व सिकल सेल दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:05 PM

झाझा. जिलाधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप व अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके में अवस्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का बेहतर शिक्षण को लेकर उत्साहवर्धन भी किया. डीएम ने विश्व सिकल सेल दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं को इस रोग के बारे में जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों के बीच स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया. इस दौरान जांच के बाद लोगों को दवा भी मुहैया कराया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि विश्व भर में व्यक्तियों, परिवारों व समुदायों पर सिकल सेल रोग अपना प्रभाव डाल रहा है. ऐसे में इस रोग से बचाव को लेकर हम लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सिकल सेल रोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यह एक अनुवांशिक रक्त विकार है. इसका समुचित इलाज है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई लोगों को इस बीमारी का लक्षण, बचाव की पूर्ण जानकारी नहीं रहने के कारण उन्हें भविष्य में परेशानी होती है. इस कारण ही समय-समय पर कैंप लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि इस तरह के रोग से बचा जा सके. कार्यक्रम में मौजूद सिविल सर्जन ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं की जांच की व सिकल सेल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इसकी दवा भी मुहैया करायी गयी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ नौशाद, डॉ रविंद्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version