शिवालयाें में भीड़ प्रबंधन को लेकर किये जायेंगे समुचित उपाय: डीएम

सावन माह में जिला स्थित शिवालय में साफ-सफाई व भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक व्यवस्था की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:51 PM

जमुई. सावन माह में जिला स्थित शिवालय में साफ-सफाई व भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक व्यवस्था की जायेगी. उक्त बातें डीएम राकेश कुमार ने बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर, गिद्धेश्वरनाथ मंदिर, उच्च विद्यालय खैरा स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कांवरिया पथ को दुरुस्त करने व मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन करने को लेकर बैरिकेडिंग लगाने , नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, सीसीटीवी लगाने, मेडिकल कैंप का प्रबंध करने, ठहराव स्थल पर पानी, बिजली , शौचालय की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उच्च विद्यालय खैरा ठहराव स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, शौचालय की प्रतिदिन सफाई करवाने, जल आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा. विद्युत कार्यपालक अभियंता को ठहराव स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत पोल व तार का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को कांवरिया पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैंप स्थापित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी को खुला रखने और चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा और ठहराव स्थल पर किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version