11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कमियों को किया जायेगा दूर- डीएम

डीएम अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया.

सिमुलतला. डीएम अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रचार्य और शिक्षकों ने पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत किया. डीएम ने सबसे पहले कार्यालय पहुंचकर प्रभारी प्रचार्य सुनील कुमार से विद्यालय के बारे में जानकारी ली. उसके बाद विद्यालय के एक- एक वर्ग व लैब को बारी-बारी से निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ करीब 30 मिनट तक संवाद किया. संवाद कक्ष में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ, विद्यालय मोमेंटो एवं विद्यालय पुस्तक नवांकुर भेंट देकर स्वागत किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. बच्चों की स्वागत गान से प्रभावित होते हुए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मैं आठ वर्षों से बिहार में कार्य कर रही हूं, लेकिन बिहार के विद्यालय में पहली बार इतना सुंदर स्वागत गान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस बीच विद्यालय गणेश कुमार, सावन कुमार, सुजय कुमार, सोनिया कुमारी, अंशिका राज, मीरा कुमारी, राम रामानुज, नीतू कुमारी को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बारे में जब से हमें पता चला कि मुझे ज्वाइनिंग के बाद से ही यहां आने के लिए इच्छा थी. ऐसा लगा कि इंटरनेशनल लेवल के स्कूल में जैसी पढ़ाई होती है, वैसे ही यहां के शिक्षक कोशिश कर रहे हैं. यहां सरकार के द्वारा ऐसे आधारभूत संरचना बना दिया है. जिससे एकेडमिक ब्लॉक, वर्ग कक्ष, प्रयोगशाला वगैरह बहुत अच्छा है. वैसे यहां के बच्चों के लिए आगे जो भी कमियां रह गयी हैं उसे बहुत जल्द पूरा करने की कोशिश रहेगी. इस दौरान डीडीसी सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें