पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने किया वज्रगृह का निरीक्षण
कहा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में होगा पैक्स चुनाव
जमुई. पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा ने सदर प्रखंड के वज्रगृह, डिस्पैच सेंटर, काउंटिंग हाल सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर डीएम ने कहा कि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में करवाया जायेगा. 26 नवंबर से लेकर तीन दिसंबर के बीच चार चरणों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होना है. प्रथम चरण में तीन प्रखंडों मैं इस दौरान 26 नवंबर को मतदान होगा. उन्होंने कहा कि पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर विधि व्यवस्था संधारण करने एवं स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न करने के उद्देश्य से प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, बीडीओ समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है