बाबा झुमराज मंदिर श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा- डीएम
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर पहुंची और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया.
सोनो. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर पहुंची और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा ली. उनके साथ मंदिर समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीएम अभय तिवारी व एडीएम भी थे. मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव राकेश सिंह और कोषाध्यक्ष लालू वर्णवाल सहित अन्य सदस्यों ने डीएम व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया और भगवान राम व बाबा झुमराज की तस्वीर के साथ चादर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं को जाना और उन समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया. उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में जल्द ही नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. महिलाओं को होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई. महिला शौचालय, स्नानागार, पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए वालंटियर तैनात रहेंगे साथ ही स्थानीय प्रशासन लगातार मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर नजर बनाए रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है