10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कृषि विज्ञान केंद्र का लिया जायजा, किसानों को दी जा रही नवीनतम तकनीक से हुईं अवगत

डीएम अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के गारो नवादा गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया गया.

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के गारो नवादा गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान किसानों व पशुपालकों को लेकर उपलब्ध करायी जा रही नवीनतम तकनीकी की जानकारी ली. कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डा सुधीर ने बताया कि केंद्र की ओर से किसानों व पशुपालकों को कृषि से संबंधित आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में जहां सिंचाईं जल का अभाव है वैसे क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने टपक सिंचाईं तकनीक के माध्यम से नये-नये फल की खेती जैसे वाटर एप्पल, थाई चीकू, ऑल टाईम कटहल, भगवा अनार, अंजीर आदि को आसान बनाकर उपज करने को लेकर प्रेरित किया जा है. जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने कहा कि फल में नवीनतम तकनीक के साथ केंद्र ने जिले के पशु पालकों के लिए नये-नये नस्लों की मुर्गी पालन जैसे वनराजा, बकरी पालन, सुकर पालन, टर्की पालन, गिन्नी फॉल पालन की तकनीक को प्रदर्शित किया है. किसानों के साथ-साथ युवा वर्ग यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर सकते हैं. पदाधिकारियों ने इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कर प्रदर्शन इकाइयों को देखा और आवश्यक सुझाव भी दिये और परिसर में फलदार पौधारोपण भी किया. इस दौरान एसपी प्रकाश चंद्र, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एडीएम सुभाषचंद्र मंडल के साथ-साथ कई पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें