13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

डीएम अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित सदर प्रखंड के नीमारंग स्थित पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया.

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित सदर प्रखंड के नीमारंग स्थित पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया. जानकारी देते हुए सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में डीएम के द्वारा विधि विवादित किशोरों से बातचीत की गयी और उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य, शिक्षा, दैनिक आहार, व्यवसायिक प्रशिक्षण, खेल-कूद सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. जिसपर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों को भोजन तालिका के अनुसार भोजन देने, नियमित स्वास्थ्य जांच करने, प्लंबिंग संबंधित व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से पठन-पाठन किये जाने की जानकारी दिया गया, जिससे गंभीरता से सुनते हुए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया.

डीएम ने रक्षित अभिलेखों की भी जांच की

डीएम ने पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशारों हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले शौचालय, स्नानागार, भोजन गृह, खेल-कूद मैदान, गृह से संबद्ध कार्यालय में रक्षित अभिलेखों की भी जांच की. गृह के रख-रखाव, साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर विधि विवादित किशोरों हेतु संचालित यह सुधार गृह इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा. निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई, जमुई के सहायक निदेशक सूरज कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें