18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा

महापर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार सक्रिय रही.

जमुई. महापर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार सक्रिय रही. इस दौरान डीएम अभिलाषा शर्मा, एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी छठ घाट पर गतिशील रहे. डीएम अभिलाषा शर्मा महापर्व को लेकर छठ घाटों पर किये गये व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभी घाट पर साफ-सफाई करवाने, लाइट की व्यवस्था किया गया था, घाट पर आपदा मित्रों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया था. सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ घाटों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवान की तैनाती की गयी थी. सबों के सहयोग जमुई जिला में छठ महापर्व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया. छठ पूजा का हुआ समापन सिमुलतला. थाना क्षेत्र में धूमधाम महापर्व छठ पूजा सम्पन्न हो गया. क्षेत्र के सिमुलतला, लीलावरन, ढोढरी, पन्ना, बस्तियाडीह, बनगावा, गोपलामारन, खुरंडा, सियांटांड, आदि दर्जनों गावो में व्रतधारियों ने सुविधानुसार अपने अपने गावो के निकट नदी एवं तालाबो में अर्घ दिया, इस पर्व में रेलवे तालाब सिमुलतला एवं टेलवा नदी में बना छठ घाट एक खास आकर्षण का केंद्र रहा. साथ ही पूजा कमिटी के द्वारा मेले का आयोजन किया गया था. इस त्यौहार में शांति एवं शोहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर सिमुलतला थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी के नेतृत्व प्रशासन की गश्ती लगातार सड़कों पर देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें