सिकंदरा. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कुमार पंचायत अंतर्गत अमृत सरोवर, पंचायत सरकार भवन एवं निर्माणाधीन महिला आइटीआइ कॉलेज भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जिले की बहुप्रतीक्षित सिंचाई परियोजना कुंडघाट डैम का भी निरीक्षण किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिसंबर माह में ही जमुई जिले के एक चिह्नित स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसी को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा, एडीएम सुभाष कुमार मंडल, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ अभय कुमार तिवारी के द्वारा कई स्थानों का निरीक्षण किया गया. इसी दौरान डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने कुमार गांव पहुंचकर अमृत सरोवर, पंचायत सरकार भवन एवं महिला आइटीआइ कॉलेज भवन का निरीक्षण किया. इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा निर्माणाधीन कुंडघाट जलाशय परियोजना का भी निरीक्षण किया गया. बताया जाता है कि इसी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जमुई जिले के किसी एक नवनिर्मित योजनाओं का उद्घाटन उनके हाथों से किया जायेगा. संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम सिकंदरा प्रखंड में हो सकता है. इसी को लेकर जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा दौरा किया गया. हालांकि इसे लेकर अधिकारियों के द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, मनरेगा पीओ रामगंगा एवं कुमार पंचायत में मुखिया शंभू सिंह, हरदेव सिंह, नवलेश कुमार उर्फ कारू सिंह सहित कई पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है