डीएम ने लगाया जनता दरबार, निबटाए कई मामले

जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:39 PM

जमुई. जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार ने जमुई जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 15 से ज्यादा लोगों की समस्याओं को सुना. लोगों ने अलग-अलग विभागों में हो रही परेशानियों के बाबत डीएम को जानकारी दी, जिलाधिकारी ने आम जनों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया. साथ ही कुछ प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उक्त कार्यक्रम में जन शिकायत से संबंधित सुनवाई में भूमि विवाद, इंदिरा आवास, पेयजल समस्या, पक्की नली-गली, अनुकंपा आदि से संबंधित मामले रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version