जिलाधिकारी ने की नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की समीक्षा

जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर कार्यालय प्रकोष्ठ से नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामले को लेकर समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:09 PM

जमुई. जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर कार्यालय प्रकोष्ठ से नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामले को लेकर समीक्षा बैठक की. इसको लेकर डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में नीलाम पत्र पदाधिकारी के साथ-साथ सभी सीओ, बीडीओ ने भाग लिया. डीएम ने नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामले में प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह अधिक से अधिक ऋण वसूली करने को कहा. उन्होंने न्यायालय में प्राप्त अधि याचना एवं अभिलेख का मिलान सुनिश्चित करने, प्राप्त आपत्ति, नोटिस तामिला के लिए लंबित मामले में भी आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को जिले के सभी बैंकों के बड़े बकायेदारों की सूची संबंधित नीलाम पत्र न्यायालय के संबद्धता के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि ऐसे मामलों का प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन हो सके. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता तारिक रजा, जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश, नीलाम पत्र पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version