पीएम कार्यक्रम के दौरान शहर में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
डीएम अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस समारोह एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैंपेन लांच समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.
जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस समारोह एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैंमपैन लांच समारोह 15 नवंबर के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर हो रहे कार्य से संबंधित गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक आहूत कर प्रतिक्रिया प्राप्त की तथा आवश्यक निदेश दिये. डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही आवश्यक तैयारियां तेज कर दी ग्यी हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की संभावनाओं के चलते पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान जनसभा आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रधानमंत्री देश और राज्य के विकास को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जमुई दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद की व्यवस्था की गयी है .डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए निदेशित किए गए . उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां आगमन से पूर्व तक पूरी कर ली जायेगी. बैठक में अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्ता पीजीआरओ, उपविकास आयुक्त, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है